YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में शराब के लिए ई-कूपन का असर, दुकानों पर भीड़ हुई कम  

 दिल्ली में शराब के लिए ई-कूपन का असर, दुकानों पर भीड़ हुई कम  

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री ई-कूपन के जरिए शुरू की है। दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। लोगों की भीड़ पहले से कम नजर आ रही है। वहीं, जो लोग शराब लेने दुकानों पर पहुंच रहे हैं वे बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखाई दे रहे हैं।कई लोग जो सुबह से शराब लेने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं, वे सड़क पर कतार में हेलमेट और पानी की बोतल रख अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।बता दें कि लॉकडाउन 3।0 में केंद्र सरकार ने कुछ रियायतें दी थीं, जिसमें कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने की भी छूट दी गई। इसके बाद कई राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली की सरकार ने भी केंद्र सरकार की गाइलाइंस का पालन करते हुए दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी। दुकान खुलने के बाद कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायतें भी आईं। साथ ही दिल्ली सरकार ने 200 दुकानों को खोलने का आदेश दिया था, लेकिन भीड़ के कारण तकरीबन 50 दुकानें ही खुल पाईं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने शराब की दुकान पर भीड़ घटाने के लिए ई-टोकन सिस्टम लॉन्च किया, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। सरकार ने इसके लिए एक वेब लिंक जारी किया था।
वहीं, लॉकडाउन के तीसरे चरण में देश को तीन जोन में बांटा गया है। जोन के हिसाब से लॉकडाउन में राहत भी दी गई है। राजधानी दिल्ली को रेड जोन में रखा गया है, इसलिए यहां तीसरे लॉकडाउन के दौरान किसी भी इलाके में कोई ढील नहीं दी जाएगी। दिल्ली सरकार ने इस बारे में जानकारी दी है कि दिल्ली के सभी जिले 17 मई तक रेड जोन में ही रहेंगे।गौरतलब है कि दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5,980 हो गई है। इलाज के बाद कुल 1,931 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वहीं 66 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।
 

Related Posts