YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 अब रेलवे में कोरोना की दस्तक, मध्य और पश्चिम रेलवे के ५६ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

 अब रेलवे में कोरोना की दस्तक, मध्य और पश्चिम रेलवे के ५६ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, । मुंबई में कोरोना ने लगभग सभी सरकारी विभागों में अपनी दस्तक दे दी है. अबतक रेलवे ही अछूता था लेकिन अब रेलवे में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. खबर है कि रेलवे के 56 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार जो 56 रेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें मध्य रेलवे के ३६ और पश्चिम रेलवे के 20 कर्मचारियों का समावेश है। रेलवे के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों में आरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। काम के दौरान रेलवे के जो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका इलाज पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में चल रहा है इनमें से करीब 28 रेल कर्मचारियों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई हैं और 24 अतिरिक्त रेल कर्मचारी जो संदिग्ध पाए गए थे, उनकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। इनमें 19 रेल कर्मचारी मध्य रेलवे और 6 कर्मचारी पश्चिम रेलवे के हैं। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जो रेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें आरपीएफ कॉन्स्टेबल की संख्या अधिक है। इसके अलावा रेलवे की टेक्निकल एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट, हॉस्पिटल के डॉक्टर और रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल हैं। रेल कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद रेलवे के संबंधित विभाग ने जरूरत के अनुसार आरपीएफ कांस्टेबल, मेडिकल स्टाफ को तत्काल मास्क, पीपीई किट उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
 

Related Posts