YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ग्रुप के 9 और सदस्यों से लंबी पूछताछ, 3 नाबालिग छात्रों ने मांगी माफी

 ग्रुप के 9 और सदस्यों से लंबी पूछताछ, 3 नाबालिग छात्रों ने मांगी माफी

नई दिल्ली । ब्वॉयज लॉकर रूम में मामले की जांच में जुटी साइबर सेल ने ग्रुप के 9 छात्रों से लंबी पूछताछ की गई है। पूछताछ के दायरे में आने वाले सभी छात्र दिल्ली और नोएडा के नामी स्कूलों में पढ़ने वाले हैं। साइबर सेल ने इन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की। उधर इंस्टाग्राम से भी पुलिस को ग्रुप ने उन छात्रों के बारे में भी कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अबतक ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी पुलिस ने दबोचा है। ग्रुप एडमिन से पूछताछ के बाद भी ब्वॉयज लॉकर रूम के जिन छात्रों का ब्योरा हासिल नहीं हो पाया था। उनके बारे में इंस्टाग्राम से और तकनीकी आधार पर जो जानकारी हासिल की गई है, उसके आधार पर भी कुछ छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इससे गुरुवार को जिन 6 छात्रों को बुलाया गया था, उनमें से दो अन्य को दोबारा बुलाया गया था, जबकि सात नए लोगों को जांच के दायरे में रखा गया था। ग्रुप के तीन सदस्यों ने चैट का हिस्सा नहीं होने की बात कही है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने क्या सचमुच कोई चैट नहीं किया है या फिर झूठ बोल रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने जहां कुछ सदस्यों के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। वहीं ग्रुप के चैट को रिकवर करने में भी जुटी हुई है, ताकि सभी सदस्यों की भूमिका की जांच हो सके। 
 

Related Posts