YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

नगर निगम के पानी टैंकर अब लाल से पीले होंगे

 नगर निगम के पानी टैंकर अब लाल से पीले होंगे

शहर में चलने वाले नगर निगम के सरकारी और प्रायवेट टैंकर एक जैसे न दिखें, इसके लिए अब पीला रंग पोता जा रहा है, क्योंकि निगम के सारे वाहनों का कलर पीला ही है। टैंकर को जहां पीला किया जा रहा है वहीं काले रंग से इंदौर नगर निगम लिखा जाएगा। 
गर्मी में पानी की किल्लत दूर करने के लिए निगम के ८२ और ठेके पर १६० प्रायवेट टैंकर लगे है। अभी इन टैंकरों का रंग लाल है लेकिन अब रंग बदलने के लिए जल यंत्रालय एवं ड्रेनेज विभाग के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने आदेश जारी किए। नर्मदा इंजीनियरों को आदेश दिया है कि टैंकरों पर पीला रंग पोता जाए। टैंकरों की एकरूपता दिखाने के लिए यह पैâसला लिया गया है। इससे निगम को फायदा भी होगा, क्योंकि अभी टैंकर चालक इधर-उधरर पानी बेचते फिरते रहते और हाईड्रेंट पर पानी भरने के दौरान भी गड़बड़ी होती है। पीला रंग होने से निगम का टैंकर आसानी से पहचान में आ जाएगा और गड़बड़ी पर रोक लग जाएगी। 

Related Posts