मुंबई । देश में कोरोनावायरस संक्रमण के जो 62521 मामले आये हैं उनमें से 20228 अकेले महाराष्ट्र से हैं। इस प्रकार देश के 32.35% मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं।
शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1165 नए मामले सामने आए और 48 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई जिसके बाद यहां मृतकों की संख्या 779 हो गयी है। केवल मुंबई शहर में कोरोना के मामले बढ़कर 12864 हो गए हैं जबकि यहां 489 लोगों की मौत हुई है।
शहर के धारावी झुग्गी बस्ती में शनिवार को को कोरोनावायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 838 तक पहुंच गयी। वहीं धारावी में 1 और शख्स की मौत भी संक्रमण से हुई है। इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या 27 हो गई है।
रीजनल वेस्ट
कोरोना के 32.35% मरीज अकेले महाराष्ट्र में, मुंबई में संक्रमितों की संख्या 13 हजार के करीब