YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों को भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे : पठान, रैना  

बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों को भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे : पठान, रैना  

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन को देखते हुए आजकल सभी क्रिकेटर घरों में ही हैं और सोशल मीडिया के जरिये अपने साथ खिलाड़ियों और प्रशंसकों से जुड़े हुए हैं। इसी दौरान पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों को भी विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दे। रैना और पठान ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सत्र के दौरान ये बातें कहीं। रैना ने इस दौरान पठान से कहा, 'मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई को आईसीसी या फ्रैंचाइजी के साथ कुछ योजना बनानी चाहिए जो भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने के लिए अनुमति दे। साथ ही कहा कि कम से कम हमें दो अलग-अलग विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इन दोनो खिलाड़ियों ने कहा कि यदि हम विदेशी लीगों में बेहतर क्रिकेट खेलते हैं, तो यह हमारे लिए भी अच्छा होगा क्योंकि सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन सभी लीगों में खेलकर वापसी करते हैं।' वहीं पठान ने कहा कि बीसीसीआई को कम से कम उन खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति देनी चाहिए जिनकी उम्र 30 साल से अधिक हो गयी हो और जिनके अब अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की संभावनाएं कम हैं। उन्होंने कहा, 'उम्र को लेकर अलग-अलग देशों में एक अलग मानसिकता है। माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 साल की उम्र में पदार्पण किया, वहीं भारत में एक भारतीय खिलाड़ी को 30 साल की उम्र में शुरुआत का अवसर नहीं मिलता।'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब तक आप फिट हैं, आपको खेलने के लिए उपलब्ध होना चाहिए। सत्र के दौरान रैना ने एक बार फिर कहा कि राष्ट्रीय टीम में उनके चयन को लेकर उनके और तत्कालीन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। पठान ने रैना को राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कहा है। 
 

Related Posts