नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक महिला टीचर की मौत हो गई। कोरोना वॉरियर महिला टीचर का नाम श्रीमती बाल कली (45 वर्ष) उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत थीं। लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने के चलते इन दिनों बुराड़ी इलाके में राशन बांटने के काम पर लगाई गई थीं। दो-तीन दिन पूर्व ही इनके पति की भी कोरोना पॉजिटिव होने पर मौत हो गई थी, वो पेशे से डॉक्टर थे। इनके परिवार में दो बच्चे रह गए हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। निगम के अधिकारी ने रविवार को बताया कि उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में राशन वितरण ड्यूटी पर तैनात एक महिला टीचर की कोविड़-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में ड्यूटी के दौरान कोविड-19 वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले किसी कोरोना वॉरियर की मौत की यह दूसरी घटना है। इससे इसी सप्ताह दिल्ली पुलिस के एक 31 वर्षीय कॉन्स्टेबल की भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी। दिल्ली में कोरोना वायरस के 381 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 6924 पर पहुंच गई। दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि यह आंकड़े 08 मई 12:00 बजे से 09 मई 12:00 बजे तक के हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 381 नए मामलों से कुल संक्रमित 6923 हो गए, जबकि इस दौरान पांच संक्रमितों की मृत्यु से मरने वालों की संख्या 73 हो गई।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में निगम स्कूल की महिला टीचर की कोरोना से मौत