YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 ऋषि कपूर की शर्माजी नमकीन फिल्म होगी पूरी  -एक्टर के चाहने वाले सिनेमाघरों में देख पाएंगे

 ऋषि कपूर की शर्माजी नमकीन फिल्म होगी पूरी  -एक्टर के चाहने वाले सिनेमाघरों में देख पाएंगे

मुंबई । हाल ही में ‎दिवंगत हुए बालीवुड के जानेमाने एक्टर
ऋषि कपूर की अधूरी रह गई फिल्में पूरी की जाएगी। एक्टर के चाहने वाले उनकी अधूरी रह गई फिल्म शर्माजी नमकीन को अब सिनेमाघरों में देख पाएंगे। ये कमाल करने की ठानी है फिल्म के निर्माताओं ने, जो ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए वीएफएक्स का सहारा लेंगे और स्पेशल इफेक्ट्स की मदद से फिल्म की अधूरी शूटिंग को पूरा करेंगे।  बता दें कि ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई में कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया था। शर्माजी नमकीन उनकी आखिरी फिल्म है, जो उनके देहांत के बाद अधूरी रह गई। इसलिए इस फिल्म को देखने के लिए उनके चाहने वाले काफी बेताब हैं। हम आपको बता दें कि शर्माजी नमकीन में जूही चावला का भी लीड रोल है और फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी थी। इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया कर रहे हैं और हितेश का भी मानना है कि ये फिल्म उनके चाहने वालों के लिए अंतिम अलविदा कहने का एकमात्र मौका है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सेल एंटरटेनमेंट और को-प्रोड्यूसर हनी त्रेहान ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने और उनके फैन्स को दोबारा खुशी देने के लिए इस फिल्म को पूरा करना का फैसला किया है। फिल्म के सह निर्माता हनी त्रेहान का कहना है, 'फिल्म की कहानी और उसकी क्वालिटी में हम कोई बदलाव नहीं करेंगे और ना ही कोई समझौता करेंगे, हमारी कुछ वीएफएक्स स्टूडियोज से बातचीत चल रही है और जल्द ही कोई रास्ता जरूर निकल आएगा'। हनी त्रेहान ने ये भी कहा, 'मैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का आभारी हूं, जो इस फिल्म के लिए ना सिर्फ इंवेस्ट कर रहे हैं बल्कि भावनात्मक रूप से भी इससे जुड़े हुए हैं।'
 

Related Posts