
नई दिल्ली । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को बदले जाने की चर्चा राजधानी दिल्ली में हो रही हैं। गुजरात में बड़ी तेजी के साथ कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गुजरात मॉडल को लेकर सारे देश में गुजरात की तीखी आलोचना हो रही है। गुजरात से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है। राजकोट, बड़ौदा, अहमदाबाद और सूरत में मजदूरों के काफी प्रदर्शन भी हुए जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी सुरक्षात्मक मुद्रा में आना पड़ा है। इसके बाद से ही मुख्यमंत्री बदले जाने की खबरें तेज हो गई हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने की अनुशंसा करके मुख्यमंत्री बदले जाने की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। आनंदीबेन पटेल की उम्र 78 वर्ष की हो चुकी है। यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया तो एक बार फिर गुजरात की राजनीति में पटेलों का वर्चस्व बढ़ेगा।