YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में 24 घंटे में 221 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 1000 के पार

 महाराष्ट्र में 24 घंटे में 221 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 1000 के पार

मुंबई, । देशभर में कोरोना का कहर सबसे अधिक महाराष्ट्र झेल रहा है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 22171 हो गई है. कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी दे रहे पुलिसवाले भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 221 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 18 अधिकारी और 203 अलग-अलग रैंक के पुलिस कर्मचारी हैं. २२१ नए केस को मिलाकर कुल पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा 1007 हो गया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि देशभर में कोरोना संक्रमण के जितने मामले आए हैं उसका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र का ही है. महाराष्ट्र में अबतक 22171 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं और वहां पर इस वायरस की वजह से अबतक 832 लोगों की जान गई है. हालांकि, महाराष्ट्र में 4199 लोग ठीक भी हुए हैं.
- आर्थर रोड जेल बन रहा हॉटस्पॉट
मुंबई के आर्थर रोड जेल के 81 और कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन मामलों के बाद आर्थर जेल में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 184 हो गई है. इसमें 26 जेल के कर्मचारी भी शामिल है. जेल में बंद 50 साल का एक विचाराधीन कैदी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से वहां संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब ये पता लगाया जा रहा है कि यह कैदी कैसे संक्रमित हुआ. 
 

Related Posts