YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

उपनाम के कारण परेशान किए गए बच्चे को ट्रंप ने वार्षिक भाषण में किया आमंत्रित

उपनाम के कारण परेशान किए गए बच्चे को ट्रंप ने वार्षिक भाषण में किया आमंत्रित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन के लिए छठी कक्षा के छात्र जोशुआ ट्रम्प को भी आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि जोशुआ ट्रम्प राष्ट्रपति के परिवार का सदस्य नहीं है। वह डेलावेयर के विलमिंग्टन का निवासी है। उस उसके उपनाम के कारण स्कूल में परेशान किया गया। बयान में कहा गया है, जोशुआ को विज्ञान, कला और इतिहास विषय पसंद हैं। उस पशुओं से प्रेम है और वह भविष्य में इसी से संबंधित करियर बनाना चाहता है। इसमें कहा गया है, दुर्भाग्यपूर्ण रूप से जोशुआ को उसके उपनाम के कारण स्कूल में परेशान किया गया। वह प्रथम महिला और ट्रंप परिवार के समर्थन के लिए उनका आभारी है। उल्लेखनीय है कि ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ वार्षिक संबोधन में राष्ट्रपति, प्रथम महिला और कांग्रेस के सदस्य मेहमानों को आमंत्रित कर सकते हैं। ट्रंप ने जोशुआ के अलावा एक अवैध प्रवासी द्वारा कथित रूप से मारे गए बुजुर्ग दंपति गेराल्ड एवं शेरोन डेविड के परिजन और दिसंबर में एक आपराधिक न्याय सुधार कानून के तहत जेल से रिहा किए गए पहले व्यक्ति मैथ्यू चार्ल्स को भी आमंत्रित किया है।

Related Posts