मध्य प्रदेश के छोटे से कस्बे मंडलेश्वर में फिल्म दबंग-3 की शूटिंग के सिलसिले में सलमान खान अपने भाई अरबाज के साथ पहुंचे हुए हैं। ऐसे में उनकी अनेक तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यही नहीं बल्कि सलमान खुद भी फिल्म से जुड़ी तस्वीरों और अपडेट्स को शेयर कर लोगों को खुश कर रहे हैं। इसी बीच एक विडियो सामने आया है जिसमें सलमान साइकल चलाते हुए सड़क पर नजर आ रहे हैं और उनके पीछे दीवानों की भीड़ नजर आ रही है। सलमान के पीछे उनके फैंस शोर मचाते हुए दौड़ लगाते दिखे हैं। यहां आपको बतला दें कि दबंग फिल्म की पहली फ्रैंचाइजी की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई थी। अब इस फिल्म के जरिए सलमान पुलिसवाले चुलबुल पांडे के बचपन के किस्सों को भी बड़े पर्दे पर ला रहे हैं। बचपन में शरारतें करने वाला बच्चा रॉबिनहुड जैसा पुलिसवाला कैसे बन जाता है यह देखने लायक होगा। महेश्वर में फिल्म का टाइटल सॉन्ग शूट होने की खबर है। सूत्रों की मानें तो चुलबुल पांडे करीब पांच सौ कलाकारों के साथ गाने को शूट कर रहे हैं। बहरहाल सलमान ने अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया में वायरल करके सभी को दीवाना बनाने जैसा काम किया है। इसके साथ ही साइकल से सलमान का सड़क पर घूमने वाला वीडियो तो लोगों को खूब पसंद आया है।
एंटरटेनमेंट
साइकल पर सलमान को देख दीवानी हुई भीड़