YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 चूडास्मा का निर्वाचन रद्द होना भाजपा के लिए बुरी खबर : नितिन पटेल

 चूडास्मा का निर्वाचन रद्द होना भाजपा के लिए बुरी खबर : नितिन पटेल

अहमदाबाद | गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा का निर्वाचन रद्द किए जाने पर अफसोस जताया और कहा कि भाजपा के लिए यह एक बुरी खबर है| बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा का निर्वाचन रद्द कर दिया है| राज्य के मौजूदा शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा ने अहमदाबाद जिले की धोलका विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 327 वोटों से विजेता घोषित किए गए थे| कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन राठौड़ ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए इलेक्शन पिटिशन दाखिल की थी|
हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नितिन पटेल ने कहा कि भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा ने 2017 में धोलका विधानसभा सीट से चुनाव जीता था| लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार ने बैलेट पेपर में धांधली का आरोप लगाते हुए इलेक्शन पिटिशन की थी| हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा का निर्वाचन रद्द कर दिया है| हाईकोर्ट के फैसले से उन्हें काफी दु:ख हुआ है| भाजपा के लिए यह एक बुरी खबर है| उन्होंने कहा कि भूपेन्द्रसिंह चूडास्मा गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे और उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है| नितिन पटेल ने उम्मीद जताई की सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के फैसले स्टे मिलेगा| आमतौर पर निर्वाचन रद्द होने पर विधायक पद खत्म हो जाता है, लेकिन चूडास्मा के मंत्री पद को बरकरार रखने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे| सरकार और भाजपा चूडास्मा के साथ है और उन्हें सभी प्रकार की मदद करेगी|
 

Related Posts