नई दिल्ली । डीयू ने परीक्षा कराने को लेकर एक 15 सदस्यी वर्किंग ग्रुप बनाया है। जिस ग्रुप ने ओपन बुक परीक्षा कराने की संभावनाओं पर विगत दिनों चर्चा की। हालांकि अब डीयू ने अपनी वेबसाइट पर इस बाबत लोगों से सुझाव मांगे हैं। डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रो.विनय गुप्ता ने एक नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा कैसे सुचारू रूप से कराई जाए इसको लेकर संबंधित लोगों से सुझाव मांगे हैं। हालांकि समिति के बनने पर ही लोगों ने एतराज जताया है और कहा कि इसमें शिक्षकों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि नहीं है।
डीयू में कार्यकारी समिति के सदस्य डा.राजेश झा का कहना कि ये वर्किंग ग्रुप के बनाने में ही नियम कानून का उल्लंघन हुआ है और सदस्यों के चयन का कोई आधार नही है। इसमे दो रिटायर्ड नौकरशाहों के सदस्य होने पर हमें गहरी आपत्ति है। ये हाथी का दिखाने वाला दांत मात्र है। दिखावे के लिए सुझाव मांग लिया गया है। परीक्षा के लिए निर्णय ऐसी और ईसी में ही होना चाहिए।
रीजनल नार्थ
डीयू ने परीक्षा कराने को लेकर अपनी वेबसाइट पर मांगे सुझाव