YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कोरोना वॉरियर एमसीडी टीचर के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

 कोरोना वॉरियर एमसीडी टीचर के परिवार को 1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवानी वाली उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) स्कूल की कॉन्ट्रेक्ट टीचर के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल की कॉन्ट्रेक्ट टीचर श्रीमती बैकाली सरकार को स्कूल में खाना बांटने के दौरान कोरोना हो गया था, जिनका 4 मई को देहांत हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी। कोरोना की जंग में अपनी कुर्बानी देने वालों को 'आप' की दिल्ली सरकार सलाम करती है। साथ ही उनका सम्मान करती है जिन्होंने दिल्ली को अपना परिवार समझा, उनके परिवार को अपना समझना अब सरकार की जिम्मेदारी है। टीचर की मौत से दो-तीन दिन पूर्व ही इनके पति की भी कोरोना पॉजिटिव होने पर मौत हो गई थी, वो पेशे से डॉक्टर थे। इनके परिवार में दो बच्चे रह गए हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में ड्यूटी के दौरान कोविड-19 वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले किसी कोरोना वॉरियर की मौत की यह दूसरी घटना है। इससे इसी सप्ताह दिल्ली पुलिस के एक 31 वर्षीय कॉन्स्टेबल की भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी।  
 

Related Posts