नई दिल्ली । भारत में लगातार हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि रोजाना कई लोग इसके कारण मौत के मुंह में समा जा रहे हैं। यह वायरस सबसे ज्यादा बुजुर्गों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच दिल्ली के एक 88 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दे दी है। 88 साल के बुजुर्ग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो डॉक्टरों और नर्सों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। 88 साल के के एस जसवाल एयर फोर्स से रिटायर्ड हैं। वह काफी अनुशासित जीवन जीते हैं। रोजाना सुबह-शाम योग करते हैं। उन्हें कोई और बीमारी नहीं है। मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बुजुर्ग के के एस जसवाल ने कोरोना से ठीक होने पर भगवान का धन्यवाद किया। डाक्टरों का कहना है कि उनकी अच्छी और संयमित लाइफस्टाइल ने ही कोरोना को हराने में उनकी मदद की है। डॉक्टरों का कहना है कि कोई और बीमारी न होना कोरोना के मरीजों को बचाने में बेहद काम आ रहा है। बता दें कि 27 अप्रैल को के के एस जसवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
रीजनल नार्थ
कोरोना को मात देकर घर लौटे 88 साल बजुर्ग