मुंबई, । मंगलवार को पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए पहली यात्री ट्रेन करीब ५० दिन बाद रवाना की गई.राजधानी टाईप इस विशेष एसी ट्रेन से 1487 यात्री मंगलवार को शाम 5.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से ही देश भर में यात्री ट्रेनों का परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.दो दिन पहले रेल मंत्रालय ने राजधानी नई दिल्ली से देश के 15 बड़े शहरों के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा की. इन ट्रेनों की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के माध्यम से ही हो रही है. इस ट्रेन के यात्रियों को उनके घरों से स्टेशन तक अपने वाहनों से लॉकडाउन में आने की छूट दी गई थी, इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना कन्फर्म ई टिकट दिखाना था. बताया गया है कि इस ट्रेन का किराया राजधानी ट्रेन की तर्ज पर लिया गया है.यह ट्रेन बुधवार सुबह 9.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी. बहरहाल पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है. बिना कंबल,चादर और पर्दे की इस एसी ट्रेन में मुंबई सेंट्रल से 1107 यात्री सवार हुए. सभी यात्रियों को दो घंटे पहले ही स्टेशन पर बोर्डिंग के लिए बुलाया गया था. स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. बताया गया कि स्पेशल यात्री ट्रेन में 97 यात्रियों का सूरत से, 83 बड़ोदरा, 23 रतलाम और 177 यात्रियों का कोटा से रिजर्वेशन था. आखिरकार 50 दिन बाद मुंबई के यात्रियों को स्पेशल एसी ट्रेन से यात्रा का मौका मिला.
रीजनल वेस्ट
मुंबई सेंट्रल से 50 दिन बाद छूटी पहली यात्री विशेष ट्रेन