YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 अक्षय की 'लक्ष्मी बम' होगी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज

 अक्षय की 'लक्ष्मी बम' होगी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज

मुंबई । कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की बात चल रही है। ऐसे में अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमिडी 'लक्ष्मी बम' जून में ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं ने 'लक्ष्मी बम' के डिजिटल प्रीमियर का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि सिनेमाघर सिंतबर से पहले खुलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में बड़े बजट की फिल्मों को रोकने से नुकसान होगा। फिल्म 'लक्ष्मी बम' का मुख्य शूटिंग पिछले साल नवंबर में पूरी हो चुकी है, जिसमें कुछ पैच-वर्क और रीशूटिंग फरवरी में किए गए। इस समय डायरेक्टर राघव लॉरेंस फिल्म की फाइनल एडिटिंग और पोस्ट प्रॉडक्शन पर काम कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब बड़ी बजट की फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर, बड़ी फिल्मों के ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने की खबरों से मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के मालिक परेशान हैं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं और कलाकारों से अपील की थी कि इस संकट के समय में हम लोगों का समर्थन करें और फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज न करें। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म 'मुनी 2: कंचना' का हिंदी रीमेक है। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, अश्विनी कलसेकर, तुषार कपूर, शरण केलकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
 

Related Posts