YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बीच गुटखा की तस्करी, 6 गिरफ्तार - एक करोड़ से अधिक का गुटखा जब्त - अत्यावश्यक सेवा की आड़ में गुटखा की तस्करी

 महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बीच गुटखा की तस्करी, 6 गिरफ्तार - एक करोड़ से अधिक का गुटखा जब्त - अत्यावश्यक सेवा की आड़ में गुटखा की तस्करी

मुंबई, । मुंबई और महाराष्ट्र में प्रतिबंध के बावजूद ऊँचे दामों पर गुटखा मिलता रहा है. खासकर इन दिनों लॉकडाउन में भी  गुटखा की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. लेकिन मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भी अपनी सतर्कता दिखते हुए 3 दिनों में गुटखा तस्करी के खिलाफ 3 बड़ी कार्रवाई की है. दो टेंपो और एक ट्रक से एक करोड़ 12 लाख रुपए का गुटखा जब्त किया गया है. इन मामलों में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में पानी की डिलवरी, सब्जी और फल जैसे अत्यावश्क सेवा में लगी गाड़ियों से गुटखा की तस्करी होने की जानकारी सामने आयी है. यानि अत्यावश्यक सेवा की आड़ में गुटखा की तस्करी हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की युनिट-10 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुनिल माने ने गुप्त सूचना के बाद साकीनाका के चांदिवली स्थित काॅपर कबाना होटल के पास एक टेंपो पकड़ा। टेंपो के सामने कांच पर अति अत्यावश्यक सेवा लिखा हुआ था. जब टेंपो की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 8 लाख 80 हजार रुपए का गुटखा बरामद हुआ. पुलिस ने गुटखा के साथ टेंपो भी जब्त किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान आकाश गुप्ता (38) के रूप में हुई है. इससे दो दिन पहले ही सुनिल माने की टीम ने गोवंडी के शिवाजी नगर के 90 फुट रोड स्थित गजानन काॅलोनी के पास टेंपो और गोदाम से 53 लाख 48 हजार 960 रुपए मूल्य का गुटखा जब्त किया था. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया था. जबकि सोमवार को क्राइम ब्रांच युनिट-11 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक चिमाजी आढाव की टीम ने ट्रैप लगाकर कांदिवली (प.) के एसजी रोड स्थित हिंदुस्तान नाका के पास एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ा था. उसके सामने कांच पर अत्यावश्यक सेवा लिखा हुआ था. जब ट्रक की तलाशी ली गयी, तो उसमें से 51 लाख 65 हजार 750 रुपए मूल्य का गुटखा बरामद हुआ था. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. 
 

Related Posts