मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अब बेकाबू हो चला है. तमाम उपाय योजना के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना हर रोज अपना कहर बरपा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 1500 नये मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ सिर्फ महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या लगभग 26000 पहुंच गई है. बात करें मुंबई की तो मुंबई में स्थिति ठीक नहीं है. यहां भी स्थिति बेकाबू होती जा रही है. आलम यह है कि 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 40 लोगों की मौत हुई है. ये एक दिन में मुंबई में कोरोना वायरस से मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1495 मामले सामने आए हैं. ये पिछले दिनों में एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 54 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में अबतक कोरोना संक्रमण से 975 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में कोरना वायरस के कुल २५,९२२ केस अबतक सामने आ चुके हैं.
- मुंबई में 40 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है. यहां पर पिछले 24 घंटों में कुल 40 लोगों की मौत हुई है. चिंताजनक बात ये है कि ये आंकड़ा एक दिन में मरने वालों का सबसे बड़ी संख्या है. 24 घंटे में मुंबई में कुल 800 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या 15747 हो गई है. सिर्फ मुंबई में ही अबतक 596 लोगों की मौत हो चुकी है.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में कोरोना के 1500 मरीज, 54 लोगों की मौत - मुंबई में 40 लोगों की मौत