YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ठकठक गिरोह में शामिल सगे भाइयों को पकड़ा

 ठकठक गिरोह में शामिल सगे भाइयों को पकड़ा

दक्षिणी जिला पुलिस ने ठकठक गिरोह में शामिल दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पी सिल्वा और पी चंद्रू के पास से पांच लैपटॉप, गुलेल, एक बोतल मोबिल तेल और एक सुआ बरामद किया है। डीसीपी विजय कुमार का कहना है कि, पुलिस टीम को सूचना मिली कि 2 बदमाश चोरी के लैपटॉप बेचने के लिए इलाके में आने वाले हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने भीकाजी कामा प्लेस पर बैरिकेड लगाकर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की स्कूटी से जा रहे दो युवकों को रोका। उनके पास स्कूटी से संबंधित कागजात नहीं थे। पुलिस को तलाशी में उनके पास से पांच लैपटॉप, गुलेल, एक बोतल मोबिल तेल और एक सुआ बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पी सिल्वाऔर पी चंद्रू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि वे सगे भाई है और ठकठक गिरोह में शामिल हैं। 
गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि वारदात के दौरान शिकार का ध्यान भटकाने के लिए वे तीन तरीके अपनाते थे। एक भाई दूर से ही गुलेल से कार का शीशा तोड़ देता था और या फिर शीशे पर मोबिल फेंक कर गंदा कर चालक का ध्यान हटाता था। अगर जाम में कार खड़ी है तो वह सुए से टायर पंचर कर देते थे। जब चालक टायर बदलता तभी मौका देखकर आरोपी सामान लेकर भाग जाते थे।

Related Posts