YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 अस्पतालों से गायब रह रहे कर्मचारियों को नोटिस भेजेगी मनपा 

 अस्पतालों से गायब रह रहे कर्मचारियों को नोटिस भेजेगी मनपा 


मुंबई, । मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे स्थिति चुनौतीपूर्ण होती चली जा रही है. ऐसे में मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने मुंबई में बीएमसी अस्पतालों में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस भेजने की चेतावनी दी है. इस नोटिस को भेजने में सख्ती का पालन हो इसके लिए अधिकारियों को महापौर की तरफ से निर्देश भी दे दिया गया है. दरअसल मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां सरकारी अस्पतालों के कर्मचारी अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने निकल आ रहे हैं. उनका कहना है कि महामारी से लड़ने के लिए उनके पास किट नहीं है, सुविधाएं कम हैं. वहीं एक दूसरा मामला यह भी सामने आ रहा है कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के प्रभावी क्रियान्वयन पर असर पड़ रहा है. इस मामले में एक बैठक में जब अधिकारियों की तरफ से मुद्दा उठाया गया तो महापौर ने सख्ती से इससे निपटने की बात कही. बैठक में महापौर किशोरी पेडणेकर ने ये भी साफ किया कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति के मामले में स्थाई डॉक्टरों, नर्सों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो भी अनुपस्थित चल रहे हैं उन सब को तत्काल नोटिस भेजा जाए.अस्पतालों में अगर कोई समस्या हो तो उसे तुरंत सुलझाने की कवायद भी महापौर ने तेज करने के लिए कहा है. 
 

Related Posts