पिछले दिनो आ रही तलाक की खबरों पर करारा जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बता दिया कि वह पति निक जोनस और पूरे परिवार के साथ काफी खुश हैं। बता दें कि हाल ही में एक मैगजीन में बताया गया था कि 36 वर्षीय अभिनेत्री एवं 26 वर्षीय गायक तेजी से दूसरे के प्यार में डूबे थे, परंतु अब दोनों ने वास्तव में एक- दूसरे जानना शुरू किया है। दोनों अक्सर हर चीज, काम, पार्टी में साथ वक्त बिताने को लकर झगड़ते हैं। निक और प्रियंका जल्दी चीज में पड़ गए और अब वह उसकी कीमत चुका रहें है। सूत्रों के अनुसार निक को लगता था कि शादी के बाद अभिनेत्री शांत और सहज हो जाएंगी। खबरें यह भी सामने आ रही है कि निक का परिवार शादी को समाप्त करने के लिए कह रहा है, क्योंकि शुरुआत में उन्हें लगा था कि प्रियंका एक परिपक्व महिला है, जो घर बसाने और बच्चे पैदा करने के लिए तैयार थी। परंतु अब उन्हें लगता है कि वह पार्टी करने वाली एक लड़की है, जो ऐसे बर्ताव करती है, जैसे वह 21 साल की हो। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में प्रियंका और निक ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू एवं ईसाई रीति- रिवाज विवाह किया था।