धर्मशाला, । उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वीरवार को कांगड़ा उपमंडल के घुरकड़ी चौक क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है तथा उनके भी सेंपल लिए जाएंगे।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी नागरिक अपने ही घरों में रहें तथा बहुत आवश्यक हो तो ही अपने घरों से निकलें। उन्होंनेे कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये जरूरी है कि प्रशासन और विशेषज्ञों की सलाह का पालन करें। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोने, अपने चेहरे को न छूने और सैनिटाईजर के प्रयोग जैसी आम सावधानियों को बरतते हुए, इस संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, घर में बुजुर्गों का ध्यान रखने तथा इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा संक्रमण रोकने के लिए निर्देशित आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का भी आग्रह किया है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनके गांव में या परिवार में बाहरी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति आया हो तो उसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करें ताकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने वाले इस कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
होम क्वारंटीन की उल्लंघना पर दो के खिलाफ मामला दर्ज
कांगड़ा जिला के नूरपुर के पंजाहड़ा तथा कंदरोड़ी के शेखपुरा में होम क्वारंटीन की अवहेलना करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए हुए नागरिकों को निर्देश दिए गए हैंे कि 28 दिनों तक अपने घरों में रहें तथा सामाजिक दूरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें। इन निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है तथा पचास हजार जुर्माना भी लगाया जाएगा।
बेंगलुरू से आए 157 नागरिकों को संस्थागत क्वारंटीन में रखा
बेंगलुरू से आए 157 नागरिकों को मेडिकल चेकअप के बाद संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया है जिसमें ज्वालामुखी में 97, रक्कड़ में 18 जबकि कांगड़ा में 42 नागरिकों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों के रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन में रखने का निर्णय लिया गया है जबकि ओरेंज तथा ग्रीन जोन से फ्लू के लक्षण वालों को भी संस्थागत क्वांरटीन में रखा जाएगा। इसके साथ ही बद्दी बरोटीबाला से आने वाले नागरिकों को भी संस्थागत क्वांरटीन में रखा जाएगा।
बाहरी राज्यों से आए नागरिकों के लिए जाएंगे रेंडम सेंपल
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि बाहरी राज्यों से आए नागरिकों के कोविड-19 के लिए रेंडम सेंपल भी लिए जाएंगे इस के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी या अन्य राज्यों से आए लोगों को क्वारंटीन में रहना होगा तथा इसकी नियमित तौर पर निगरानी भी सुनिश्चित की जा रही है, पंचायत स्तर से प्रतिदिन की रिपोर्ट भी जिला कंट्रोल में प्रेशित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
रीजनल नार्थ
कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला बाहरी राज्यों से आए नागरिकों के लिए जाएंगे रेंडम सेंपल बेंगलुरू से आए 157 नागरिक किए संस्थागत क्वांरटीन