बालीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। उन्हें फिल्म स्त्री और ओमेरता में ऐक्टिंग के लिए फिल्म फेयर मिडल ईस्ट परफॉर्मर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला है। उनकी टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल 'बरेली की बर्फी' में उनके किरदार प्रीतम विद्रोही को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में उनके एक डायलॉग पर दर्शकों को काफी हंसी आई। यह डायलॉग था, 'अगर आज के बाद गलत टाइम पर फोन करोगे तो ऐसी लात मारेंगे, कूल्हे पर डिंपल निकाल देंगे तुम्हारी।' फिल्म फेयर मिडिल ईस्ट की पहली ऐनिवर्सरी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजकुमार राव ने दर्शकों के सामने स्टेज पर खड़े होकर इसी डायलॉग को दोहराया। उनका डायलॉग सुनकर वहां बैठे दर्शक जोरदार तालियां बजाने लगे। इसके साथ ही राजकुमार राव इस बात से खुश हैं कि वह वैश्विक स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन कर पा रहे हैं। राजकुमार ने एक बयान में कहा, 'यह पुरस्कार प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। मुझे यह जानकर भी एक तरह से संतुष्टि हुई कि मेरी फिल्में न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करती हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने 2018 में बहुत अलग फिल्में की हैं और यह जीत दर्शाती है कि दर्शक भी कुछ नया और दिलचस्प देखना चाहते हैं।' यहां बता दे कि गत दिनों राजकुमार राव की 'एक लड़की को देखा तो ऐसे लगा' फिल्म रिलीज हुई। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई। इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अवॉर्ड के साथ फोटो भी शेयर किया था। फिलहाल राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म मेड इन चाइना पर काम कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'मेंटल है क्या', 'तुर्रम खान', 'इमली' और 'मेड इन चाइना' का नाम शामिल है।
एंटरटेनमेंट
स्त्री और ओमेरता में ऐक्टिंग के लिए फिल्म फेयर मिला राव को -'बरेली की बर्फी' में प्रीतम विद्रोही को लोगों ने काफी पसंद किया