YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 पिछले 50 दिनों से कार में रह रहा युवक मांग रहा खाना!

 पिछले 50 दिनों से कार में रह रहा युवक मांग रहा खाना!

नई दिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक शख्स पिछले 50 दिनों से कार के अंदर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहा है। रिश्तेदारों ने शाहनवाज नाम के इस शख्स को घर से निकाल दिया था। इसलिए उसने अपनी कार को ही घर बना लिया। कार में ही खाता है, कार में ही सोता है और कार में ही नमाज भी अदा करता है। रोजे के दौरान कुछ मिला तो सहरी-इफ्तार कर लिया, नहीं तो भूखे ही सो गया। शाहनवाज मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। लेकिन सीलमपुर में अपनी बहन के यहां रहकर ड्राइवर की नौकरी करता है। लॉकडाउन लगते ही जीजा ने घर से भगा दिया। शहनवाज समझ नहीं पा रहा था कि वह क्या करे? लेकिन मालिक ने रहने के लिए कार दे दी। शहनवाज का कहना है कि वो पिछले 50 दिनों से कार में ही है। लॉकडाउन के समय से ही कार खराब है। इसलिए अब वह इसी कार को घर की तरह इस्तेमाल करता है।शहनवाज ने बताया कि लॉकडाउन में वह अपने घर वापस नहीं जा पाया, इसलिए मालिक ने रहने के लिए अपनी कार दे दी। हालांकि खाने-पीने का इंतजाम शहनवाज को खुद ही करना पड़ता है। शहनवाज पिछले 50 दिनों से पड़ोसियों से मांग कर और और सरकार द्वारा बांटे जा रहे खाना खाकर कार में गुजारा कर रहा है। उसने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही वह मांग कर ही अपना पेट भर रहा है। आजकल कार में रहकर ही वह रोजा भी रख रहा है।
 

Related Posts