मुंबई । कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,524 हो गई है। अब तक 1,019 लोगों की मौत हो चुकी है। 6,059 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1602 नए मामले सामने आए। मुंबई में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। यहां कोविड-19 के केसों की संख्या 16,738 तक पहुंच गई है। मुंबई के गुरुवार को इस वायरस के कारण दो और पुलिसकर्मियों की मौत हुई। महाराष्ट्र में 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 27, 500 से अधिक COVID-19 के केस सामने आए हैं ।
महाराष्ट्र के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर चिंता जताते हुए कुछ राहत प्रदान करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के 2,000 अतिरिक्त जवानों को भेजने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के अनुसार, महाराष्ट्र में पुलिस के सामने आ रहे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से निपटने के लिए विशेष रूप से नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में अब तक 27,500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव