नई दिल्ली । ब्वॉयज लॉकर रूम मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने इंस्टाग्राम ग्रुप के सदस्यों की डिटेल के लिए इंस्टाग्राम कंपनी को रिमांइडर नोटिस भेजा है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कुछ डिटेल मुहैया कराई गई हैं, लेकिन जांच टीम की मानें तो वो नाकाफी हैं। दरअसल ग्रुप में ज्यादातर सदस्यों ने कोई चैट नहीं करने की बात कर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है। ऐसे में पुलिस इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार करने से पहले उससे संबंधित सबूत एकत्र करने में जुटी है। इसके लिए जहां ग्रुप के सदस्यों से पूछताच करने और उनका आपस मं आमना-सामना कराकर इनके बयानों को क्रॉसचेक करने का काम चल रहा है, वहीं तकनीकी आधार पर लोकेशन से लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड और सर्कुलेट किए गए मैटेरियल की जांच की जा रही है। इसके लिए ही इंस्टाग्राम से डिटेल मांगी गई है, लेकिन पूरा जवाब नहीं आने पर पुलिस की तरफ से इंस्टाग्राम को रिमांइडर नोटिस भेजा गया है। उन्हें अब नोटिस का जवाब देना होगा।
वहीं, ग्रुप के जो सदस्य ने अपने फोन बंद कर फरार चल रहे हैं उन्हें भी जांच के लिए शामिल होने का नोटिस जारी किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में ग्रुप के सदस्यों को शामिल होना आवश्यक होगा। खासतौर से जो बालिग सदस्य हैं, उन्हें तो पूछताछ में शामिल होने के लिए साइबर सेल के ऑफिस में अवश्य ही आना होगा, जबकि नाबालिगों के लिए कानून में जो प्रावधान हैं, उसके हिसाब से कार्रवाई की जा रही है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली पुलिस ने ग्रुप के सदस्यों की जानकारी के लिए इंस्टाग्राम को भेजा रिमांइडर नोटिस