नई दिल्ली । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विशेष यात्री ट्रेन के चलने का सिलसिला जारी है। ट्रेन सेवा शुरू होने के तीसरे दिन 8 ट्रेन अलग-अलग राज्यों के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुई। घर लौटने की खुशी यात्रियों के चेहरे पर झलक रही थी। अपने गंतव्य जाने के लिए यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचना सुबह 11 बजे से शुरू किया गया था। टिकट देखकर ही यात्रियों को परिसर के अंदर जाने दिया जा रहा था। टैक्सी, ऑटो और निजी गाड़ियों में सवार होकर लोग पहुंचे रहे थे। वहीं कुछ लोग पैदल चलकर भी स्टेशन पहुंच रहे थे। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसको लेकर चेम्स फोर्ड स्थित नई रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के बाहर रेलवे पुलिस द्वारा सूचना दी जा रही थी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संबंधी जानकारी के लिए सूचना पट्ट भी लगाया गया था। जिस पर ट्रेन जाने के समय और प्लेटफॉर्म संबंधी जानकारी जानकारी लिखी थी। जिससे यात्री सुविधाजनक तरीके से प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकें। इन आठ विशेष ट्रेनों में लगभग साढ़े आठ हजार से अधिक यात्री दिल्ली से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुए।
रीजनल नार्थ
दिल्ली से यात्रियों को लेकर 8 विशेष ट्रेन रवाना