YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

सिटी सिडैन के बीएस6 मॉडल पर 1 लाख तक की छूट -कार का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी 

सिटी सिडैन के बीएस6 मॉडल पर 1 लाख तक की छूट -कार का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी 

नई दिल्ली । भारतीय बाजार में होंडा अपनी पॉप्युलर सिडैन कार सिटी का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने जा रही है। वहीं कंपनी होंडा ‎सिटी के मौजूदा मॉडल पर 1 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। होंडा कंपनी द्वारा यह छूट सिटी सिडैन के बीएस6 मॉडल पर दी जा रही है। कार के वेरियंट के आधार पर डिस्काउंट का अमाउंट अलग-अलग है। होंडा सिटी के लोअर वेरियंट्स- एसवी एमटी, वी एमटी और वीसीवीटी पर कुल 45 हजार रुपये तक की छूट है, जिसमें 25 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। कार के मिड वेरियंट वीएक्स एमटी पर 37 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये ऐक्चचेंज बोनस मिल रहा है, यानी इस वेरियंट पर कुल 72 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। होंडा सिटी के टॉप वेरियंट्स- वीएक्स सीवीटी, झेड एक्स एमटी और झेडएक्स सीवीटी पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। इसमें 50 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, जबकि 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। बीएस6 होंडा सिटी की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये के बीच है। होंडा ने दिसंबर 2019 में बीएस6 कम्प्लायंट सिटी लॉन्च की थी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। नई सिटी (सिटी का 5वां जेनरेशन मॉडल) 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। इसे मई के अंत तक लॉन्च किए जाने की तैयारी है। रिपोर्ट्स की माने तो नई होंडा सिटी लॉन्च होने के बाद कंपनी कार के मौजूदा मॉडल (फोर्थ-जेनरेशन) को बंद नहीं करेगी, बल्कि इसे भी नए मॉडल के साथ बेचेगी। हालांकि, नई होंडा सिटी आने के बाद मौजूदा मॉडल की कीमत में बड़ी कटौती होने की उम्मीद है।
 

Related Posts