
नई दिल्ली । बाइक निमा्रता कंपनी यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक यामाहा वायझेडएफ-आर15 वी3.0 महंगी हो गई है। कंपनी की वेबसाइट पर बाइक की नई कीमत अपडेट कर दी गई है। कंपनी ने बाइक की कीमत में 500 रुपये से 1 हजार रुपये तक का इजाफा किया है। यामाहा वायझेडएफ-आर15 वी3.0 बाइक के तीनों कलर वेरियंट की कीमत बढ़ाई है। यामाहा वायझेडएफ-आर15 वी3.0 के थंडर ग्रे कलर ऑप्शन की कीमत पहले 1,45,300 रुपये थी, जो अब 1,45,800 रुपये हो गई है। इसकी कीमत 500 रुपये बढ़ी है। 1,47,300 रुपये में आने वाला डार्क नाइट कलर वेरियंट अब 1,47,900 रुपये का हो गया है। इसकी कीमत में 600 रुपये का इजाफा हुआ है। यामाहा वायझेडएफ-आर15 वी3.0 के सबसे पॉप्युलर रेसिंग ब्लू कलर वेरियंट की कीमत 1 हजार रुपये बढ़ी है। पहले इसकी कीमत 1,45,900 रुपये थी, जो अब 1,46,900 रुपये हो गई है। ये सभी कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। यामाहा वायझेडएफ-आर15 वी3.0 के टॉप फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर और स्लिपर क्लच जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक में 155सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम वाला यह इंजन 19 एचपी की पावर और 14 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।