नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी का स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो की भारत में सेल प्रारंभ हो चुकी है। इसकी बिक्री पिछले हफ्ते भी की गई थी। ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और शाओमी इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को ये फोन ऑरेंज और ग्रीन जोन्स में डिलीवर किया जाएगा। इसे भारत में मार्च में तीन कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक में उतारा गया था। रेडमी नोट 9 प्रो की सेल की जानकारी रेडमी इंडिया के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई है। रेडमी नोट 9 प्रो भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। ये वेरिएंट्स- 4जीबी + 64जीबी और 6जीबी + 128जीबी हैं। इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 16,999 रुपये है। ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट पर ग्राहकों को सेल ऑफर का भी लाभ मिलेगा। ग्राहक आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। दोनों ही वेबसाइट्स पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी इंटरनल मेमोरी 128 जीबी की है। इसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है।इसमें 6.67-इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। ये 6जीबी तक एलपीडीडीआर4X रैम, अद्रेनों 618 जीपीयूऔर ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड एमआईयूआई 11 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 एमपी का है। इसके अलावा इसमें 8एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5एमपी मैक्रो कैमरा और 2एमपी डेप्थ कैमरा दिया गया है। फ्रंट में यहां सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16एमपी का कैमरा मौजूद है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो की सेल शुरु -मिल रही 1 हजार रुपये की छूट