मुंबई । तेलुगू अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने कोरोनावायरस की इस महामारी के चलते कई सारे बदलाव के बारे में बताया आया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद सिनेमा के विकास में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। लक्ष्मी ने बताया कि आने वाला समय निश्चित तौर पर फिल्मों के लिए बेहद दिलचस्प होगा। उन्होंने कहा कि "सुरक्षा के लिहाज से कई सारे परिवर्तनों की जरूरत पड़ेगी, लेकिन हम सभी जानते हैं कि सिनेमा लोगों की जिंदगियों से नहीं जा सकता। वायरस अभी यहां रहने वाला है। हमें इसे आत्मसात करने और जीवनशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता है कि आगे आने वाले समय में हम किस तरह से चीजों को अपनाएंगे। कुछ समय के लिए चीजों पर रोक है।" बता दें कि कोरोनावायस महामारी के चलते दुनिया भर में मनोरंजन उद्योग भी बंद है। इस बारे में अभी भी कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है कि सामान्य जिंदगी कब पटरी पर आएगी, लेकिन लक्ष्मी इस अनिश्चितता के बारे में चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि "दरअसल, पहली बार मैं चिंतित नहीं हूं। अब आप जान गए हैं कि चीजें आपके बस में नहीं है। इसने मुझे भिन्न तरीके से जिंदगी को जीने का पाठ पढ़ाया है। हम सभी को जीवन का एक नया तरीका सीखना है और समझना है कि यह भी शानदार है। हम में से कितनों को यह मौका मिलता है। हम जिस चीज से होकर गुजर रहे हैं, वह बेहद वास्तविक है।" बता दें कि इस लॉकडाउन में अभिनेत्री 'लॉक्ड अप विद लक्ष्मी मंचू' को लेकर आई हैं। जिसमें फिल्मों से लेकर राजनीति जगत के लोग भी शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट टॉलीवूड
महामारी के बाद सिनेमा के विकास में होगा परिवर्तन: लक्ष्मी