YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 फाल्गुनी पाठक ने अपने पड़ोसियों के लिए गाया गाना

 फाल्गुनी पाठक ने अपने पड़ोसियों के लिए गाया गाना

मुंबई । भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी मुश्किल घड़ी में लोग एक-दूसरे को घर में रहकर पॉजिटिव रहने की सलाह दे रहे हैं। इस दौरान लोग घरों में टीवी, फिल्म और गानों को सुनकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं। हाल में सिंगर फाल्गुनी पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने पड़ोसियों को एंटरटेन करती दिखाई दे रही हैं। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान वो भी अपने घर में कैद हैं। हाल ही में उनका एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फाल्गुनी साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद' का गाना ''कहीं दूर जब दिन ढल जाए'' गाते हुए नजर आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि फाल्गुनी पाठक लॉकडाउन के दौरान मधुर गीतों के साथ पड़ोसियों का मनोरंजन करते हुए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब आपकी पड़ोसी डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक हों तो आपको और किस चीज की जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को फाल्गुनी पाठक की आवाज में यह गाना पसंद आएगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि ये वीडियो पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है। बता दें कि मैंने पायल है छनकाई, अब तो आजा तू हरजाई... 90 के दशक में अपने एलबम सॉन्ग से धूम मचाने वाली फाल्गुनी पाठक ने एलबम गानों को पॉपुलर बनाने में अहम रोल अदा किया है।
 

Related Posts