नई दिल्ली । पूरा देश में कोरोना के कारण 50 दिनों से लॉकडाउन है। लोगों के सामने खाना-पानी की दिक्कत है। बावजूद इसके किरायदारों को मकान मालिक की ओर से प्रताड़ित किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में दिल्ली पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। शाहदरा पुलिस ने एक किरायदार की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। उस पर लॉकडाउन के दौरान किराया देने के लिए दबाव बनाने का आरोप है, जबकि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किराय वसूली न करने की गाइडलाइन जारी की थी। मकान मालिक के उपर आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह कई प्रवासी मजदूर एकत्रित हुए, जो उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं। अब यहां से वो पैदल घर का सफर तय करने वाले हैं। इन्हीं मज़दूरों में से एक रीटा का कहना था कि मेरा घर हरदोई में है। किराया नहीं देने की वजह से मकान मालिक ने घर से निकाल दिया है।
रीजनल नार्थ
लॉकडाउन में किराया मांगने वाले मकान मालिक पर केस दर्ज