YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में कोरोना 425 नए केस, अब तक 123 संक्रमितों की मौत

 दिल्ली में कोरोना 425 नए केस, अब तक 123 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 425 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। साथ ही यहां अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8900 के करीब पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक करीब 123 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में​ पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 425 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,895 पर पहुंच गई है। इनमें 5,254 सक्रिय मामले और 3,518 ठीक/डिस्चार्ज हुए मरीज भी शामिल हैं दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1 दिन में सबसे अधिक 472 मामले सामने आए थे। इससे पहले सात मई को सबसे अधिक 448 मामले सामने आए थे।
          दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने को लेकर जनता से मिले सुझावों पर गौर करके हमने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। जनता की ओर से मिले इन सुझावों में अधिकांश लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही है। मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि लोगों ने सुझाव दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सीमित संख्या में बसों और मेट्रो रेलों की आवाजाही शुरू की जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि 25% या 50% मॉल खोले जा सकते हैं, दुकानें ऑड-ईवन आधार पर खोली जा सकती हैं। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में प्रतिदिन सुबह और शाम 10 लाख लोगों को भोजन दिया जाता है। अगर 20 लाख लोगों को भी भोजन की आवश्यकता है, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।
 

Related Posts