YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

आरपीएफ ने मासूम को पहनाई चप्पले, तो भर आई आंखें मजदूरों की दशा देख हर किसी का पसीज गया ‎दिल

आरपीएफ ने मासूम को पहनाई चप्पले, तो भर आई आंखें मजदूरों की दशा देख हर किसी का पसीज गया ‎दिल

भोपाल । प्रदेश के जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर अपने मातापिता के साथ उतरे एक मासूम बच्चे को नंगे पांव देखकर जब आरपीएफ जवान चप्पलें पहनाई तो देखने वालों की आखें भर आई। देश के कई शहरों में रहने वाले श्रमिक इन दिनों स्पेशल ट्रेन से जबलपुर लौट रहे हैं। प्रदेश के जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतर रहे इन श्रमिकों की दशा देख हर किसी का दिल पसीज रहा है। बीते गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। मुंबई के पनवेल से चलकर रीवा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे जबलपुर पहुंची। ट्रेन से लगभग साढ़े तीन सौ लोग जबलपुर स्टेशन उतरे। कोरोना संकट में स्टेशनों पर तैनात हमारे आरपीएफ के जवान यात्रियों की सेवा व सुरक्षा में दिन रात जुटे हैं। ऐसे ही जबलपुर स्टेशन पर श्रमिक के बालक को नंगे पैर देखकर आरपीएफ जवान ने मानवीयता दिखाते हुए एक जोड़ी चप्पल दिलाई। इनमें 4 से 8 साल के बीच कई ऐसे बच्चे थे, जो मुंबई से जबलपुर तक नंगे पैर ही आए थे। इन बच्चों को आरपीएफ के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने खुद नई चप्पल पहनाई। यह नजारा देख प्लेटफार्म पर खड़े लोगों की आंखें भर आईं। इस घटना पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर वीडियो शेयर किया। आरपीएफ के थाना प्रभारी और उनके जवानों ने तक यह देखा तो उन्होंने एक अच्छा प्रयास करते हुए तत्काल ही 100 जोड़ी चप्पई मांगवाई। जो भी बच्चे नंगे पैर आ रहे थे, जवानों ने उन्हें चप्पल पहनाईं। इन दिनों जबलपुर आने वाली अधिकांश ट्रेन में जबलपुर के साथ आस-पास के जिलों में रहने वाले श्रमिक परिवार आ रहे हैं। इनमें कई ऐसे परिवार हैं, जो इन समय अपने और अपनों के लिए दो वक्त का भोजन भी नहीं जुटा पा रहे। ऐसे में मजदूरों के ज्यादातर बच्चों के पैरों में चप्पल तक नहीं होती। 
 

Related Posts