YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 ओलंपिक मेजबानी के लिए 80 करोड़ डॉलर की सहायता देगा आईओसी

 ओलंपिक मेजबानी के लिए 80 करोड़ डॉलर की सहायता देगा आईओसी

लुसाने । अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि स्थगित हुए टोक्यो ओलम्पिक की अगले साल मेजबानी के लिए आईओसी 80 करोड़ डॉलर की सहायाता अपनी ओर से देगा। टोक्यो ओलम्पिक इस साल जुलाई-अगस्त में होने थे पर कोरोना वायरस महामारी के कारण इन खेलों को एक साल 2021 तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। बाक ने आईओसी के कार्यकारी बोर्ड के साथ हुई बैठक के बाद कहा, "हमने अनुमान लगाया है कि हमें टोक्यो की मेजबानी के लिए 80 करोड़ डॉलर का खर्च उठाना होगा।"
बाक ने कहा, "इसमें से 65 करोड़ डालर खेलों के आयोजन में जाएंगे जबकि बाकी के 15 करोड़ अंतर्राष्ट्रीय महासंघों और राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (एनओसी) की मदद करने में खर्च होंगे।"खेलों के स्थगित होने के बाद यह पहली बार है जब आईओसी ने खेलों की मेजबानी में लगने वाली अतिरिक्त राशि पर अपने योगदान को लेकर कोई बात कही है। इस दौरान उन्होंने खेलों को दोबारा स्थगित करने की संभावनाओं को खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि हम खेलों के सफल आयोजन का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी एक साल से अधिक समय है इसलिए अभी से किसी प्रकार की नकारात्मक अटकलें लगाना गलत है। 
 

Related Posts