YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

जापनी इलेक्ट्रिक बाइक को रख सकेंगे बैकपैक में -बाइक का वजन मात्र 5 किलो, मुड सकती है आसानी से

जापनी इलेक्ट्रिक बाइक को रख सकेंगे बैकपैक में -बाइक का वजन मात्र 5 किलो, मुड सकती है आसानी से

टोक्यों । जापान के कुछ रिसर्चर्स ने एक ऐसी ही यूनीक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जिसे मोड़कर आसानी से आप एक बैकपैक में ले जा सकते हैं। पोइमो नाम की इस इलेक्ट्रिक बाइक को शॉर्ट और मीडियम डिस्टेंस ट्रांसपोर्टेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस खास इलेक्ट्रिक बाइक को तोक्यो यूनिवर्सिटी की टीम ने मिलकर तैयार किया है। पोइमो नाम 'पोरटेबल' और 'इनफलेटेबल मोबीलीटी' को मिलाकर इनके शॉर्ट फॉर्म के रूप में लिया गया है। इस टीम का फोकस ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर था, जो हल्की हो और उसे कम जगह में समेटा जा सके, ताकि लोग इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अपने साथ ले जा सकें और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए इस्तेमाल कर सकें। 
स्पेक्ट्रम की रिपोर्ट के अनुसार, पोइमो बाइक थर्मोप्लास्टिक पॉलीयूरेथेन (टीपीयू) फैब्रिक से बने एक इन्फ्लाटेबल रेक्टैंग्युलर फैब्रिक फेम से बनाई गई है। बाइक एक छोटे इलेक्ट्रिक पंप के साथ आती है, जो लगभग एक मिनट में फ्रेम को पूरी तरह से फुला सकता है। इसे बनाने वाली टीम का कहना है कि भविष्य में इसका वजन और कम करने पर काम किया जा रहा है। पोइमो इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने वाली टीम ने 2020 एचआरआई कॉन्फ्रेंस में एक वर्चुअल प्रजेंटेशन में इसके सबसे लेटेस्ट प्रोटोटाइप को प्रस्तुत किया है। टीम को उम्मीद है कि पोइमो एक दिन कमर्शल प्रॉडक्ट बन सकती है। उनका कहना है कि मौजूदा प्रोटोटाइप अभी आम लोगों के लिए तैयार नहीं है। वे इसे और हल्का, मजबूत और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।बाइक में छोटी इलेक्ट्रिक मोटर और इन्फ्लाटेबल फ्रेम के नीचे जुड़े हुए रबर के छोटे वील्ज दिए गए हैं। इसमें वायरलेस कंट्रोलर भी है, जो बाइक के हैंडलबार से जुड़ा हुआ है। इस यूनीक इलेक्ट्रिक बाइक का वजन लगभग 12 पौंड, यानी करीब 5.44 किलोग्राम है। 
 

Related Posts