YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 नाहन में डॉक्‍टरों ने एक बच्चे को दिया जीवन दान

 नाहन में डॉक्‍टरों ने एक बच्चे को दिया जीवन दान

नाहन । नाहन मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टरों ने एक 11 वर्षीय बच्चे को नया जीवन दान दिया है। दरअसल, बच्‍चे के पेट में लॉलीपॉप की पाइप फंसी थी, जिसे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने निकाल दिया है और उसकी सफल सर्जरी की है। बता दें कि डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन अक्सर सवालों के घेरे में रहता है, लेकिन इस बार यहां से बेहद ही सुखद व हैरान कर देने वाली खबर है। साथ ही गरीब परिवार का लाखों रुपए खर्च होने से भी बचा लिया है। बताया गया कि यहां इस प्रकार की यह पहली सर्जरी होगी। जिसे सर्जन व प्रोफेसर डा. राजन सूद की निगरानी में वरिष्ठ रेजिडेंट डा. शैलेंद्र कौशिक, एनैस्थिसीया से डा. विक्रमजीत अरोड़ा, स्टाफ नर्स प्रियंका की टीम ने अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, शिलाई क्षेत्र के कोटी उतराव गांव से 11 वर्षीय अंकुश पेट की दर्द से परेशान था। इसके बाद जांच में पता चला कि बच्चे ने लॉलीपॉप के साथ करीब 4 सेंटीमीटर की प्लास्टिक पाइप को गलती से निगल लिया था। इसके बाद बच्चे का एक्स-रे किया गया, लेकिन कुछ साफ नहीं हो पाया। अल्ट्रासांऊड में सिर्फ इतना ही पता चला कि आंत फट चुकी है, लेकिन कहां से आंत फटी है, यह पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद टीम ने यहां सीमित संसाधनों के बावजूद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। टीम ने ऑपरेशन के दौरान पाया कि प्लास्टिक की पाइप रैक्टम में फंसी है और पाइप से यह फट चुकी थी। टीम ने पेट से मल की सफाई की और मल निकासी के रास्ते को बंद किया और अंदर भी टांके लगाए। इसके अलावा मल निकासी का रास्ता पेट से बनाया। चिकित्सको ने कहा कि यदि ऑपरेशन में थोड़ी भी देरी होती तो मल अंदर पेट में फैल सकता था, जिससे संक्रमण का खतरा अधिक था।
 

Related Posts