YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

जयपुर में नहीं होगी जुमातुल विदा की सामूहिक नमाज

जयपुर में नहीं होगी जुमातुल विदा की सामूहिक नमाज

जयपुर । जयपुर में रमज़ान के दौरान इस बार जुमातुल विदा और ईद की सामूहिक नमाज़ अदा नहीं की जाएगी। दरअसल, लॉकडाउन को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की मुस्लिम उलेमाओं के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में उलेमाओं से नमाज़ को लेकर बातचीत की गई। इस दौरान फैसला लिया गया कि जुमातुल विदा और ईद की नमाज़ सामूहिक रूप से अदा नहीं की जाएगी। दोनों ही अवसरों पर नमाज घरों पर ही अदा की जाएगी। बता दें कि इस अहम बैठक में एसीपी लॉ एंड आर्डर अजयपाल लांबा मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि हर साल जयपुर की जामा मस्जिद पर होने वाली जुमातुल विदा की नमाज़ में लाखों लोग शरीक होते हैं। इसके साथ ही ईदगाह में होने वाली ईद-उल-फितर की नमाज़ में भी लाखों की तादाद में लोग शामिल होते हैं, लेकिन इस साल लॉकडाउन की पालना की वजह से मस्जिदों में रमज़ान के दौरान नमाज़ में केवल चुनिंदा लोग ही शामिल हो रहे हैं। इसी तरह ईद और जुमातुल विदा की नमाज़ में भी चुनिंदा लोग ही नमाज़ अदा करेंगे। बैठक में जयपुर के शहर मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी मौजूद रहे। उन्होंने लॉकडाउन की पालना को लेकर कहा कि समाज के सभी जिम्मेदार लोगों को आदेशों की पालना में साथ लिया जाएगा। इस बैठक में राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी, जामा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी, जमात-ए-इस्लामी हिंद के पदाधिकारी, जमीअत उलमा हिन्द राजस्थान के पदाधिकारियों और जयपुर शहर शांति समिति के सदस्यों ने भी शिरकत की।
 

Related Posts