नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान और बारिश के बाद अब अनुमान जताया जा रहा है कि तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। संभावना जताई जा रही है कि अगले दो-तीन दिनों में पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं अगले सात दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है।
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और आंधी-तूफान आ रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्वी और दक्षिणी भार में भी आंधी आने से तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। इस बार सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है, जब पारा 40 डिग्री के पार गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि अभी तक सबसे गर्म रहने वाले इलाकों में लू नहीं चली है और देश भर में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
गर्मी का यह मौसम असाधारण होने जा रहा है। सामान्य तौर पर मार्च में उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में गर्मी पड़ने लगती है और अप्रैल, मई और जून के पहले तक गर्मी का प्रकोप तब तक बढ़ता है जब तक मानसूनी हवाएं नहीं चलने लगती। उत्तर और पूर्वी भारत के मैदानों के अलावा मध्य भारत के विदर्भ मराठवाड़ा, गुजरात, और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों जैसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को लू प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, जहां पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला जाता है।
पश्चिमी राजस्थान में तो पारा 50 डिग्री तक पहुंच जाता है। मौसम विभाग ने गर्मी वाले क्षेत्रों में सामान्य से अधिक तापमान होने का पूर्वानुमान लगाया है लेकिन अबतक तापमान अपने चरम पर नहीं पहुंचा है। इसके उलट एक मई से 11 मई के बीच सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।
रीजनल नार्थ
आंधी-बारिश के बाद अब दिल्ली वालों को सताएगी गर्मी, अगले दो दिन 40 डिग्री के ऊपर रहेगा पारा