मुंबई । कोरोनावायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 30706 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।
अकेले इस मुंबई महानगर में 18555 कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जबकि यहां मरने वालों की संख्या 696 है।
मुंबई के धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 1198 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में यहां इस वायरस के संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है और मरने वालों का आंकड़ा 53 पर स्थिर है।
धारावी की आबादी करीब 6।5 लाख है। यहां का जनसंख्या घनत्व 2,27,136 है। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक नगर निकाय 213 निरूद्ध क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं और दवाइयों की आपूर्ति कर रहा है। उपयुक्त स्वच्छता सुविधाओं के अभाव और कमरों में अधिक संख्या में लोगों का रहना इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का मुख्य कारण है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण 30,000 के पार