YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ब्लैक मनी रखने वालों को ‎स्विस बैंकों ने भेजे नोटिस - ‎स्विस बैंक खाताधारकों की जानकारी भारत सरकार से साझा करने को तैयार

ब्लैक मनी रखने वालों को ‎स्विस बैंकों ने भेजे नोटिस - ‎स्विस बैंक खाताधारकों की जानकारी भारत सरकार से साझा करने को तैयार

 केंद्र में मोदी सरकार के आने से कालेधन के कुबेरों पर शिकंजा कसा जाने लगा है। इस दौर में विदेशी बैंकों में कालाधन रखने वालों के लिए बुरी खबर है। विदेश में कालाधन रखने वालों पर लगाम लगाने की तैयारी तेज हो गई है। स्विस बैंक में भारतीय खाताधारकों के खातों की जानकारी भारत सरकार को देने के लिए तैयार हो गया है। स्विजरलैंड के अधिकारियों ने इस संबंध में कार्रवाई भी शुरू कर दी है। स्विस अधिकारियों ने एचएसबीसी बैंक में खाता रखने वाले भारतीयों से इस संबंध में लिखित सहमति देने के लिए नोटिस भी जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार भारत सरकार की ओर से मांगी गई बैंकिंग डिटेल दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत आती है। नोटिस में एक अप्रैल 2011 से खातों की जानकारी देने को कहा गया है। वहीं भारतीय खाताधारकों को एक सहमति पत्र भी भरने को कहा गया है। इसमें लिखा है कि भारतीय अधिकारियों ने जो सूचना मांगी है वो उसे देने के लिए सहमति देते हैं। ग्राहकों से सहमति मिलते ही  स्विस बैंक ये डाटा भारत सरकार यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी को दे देगा। वहीं स्वीकृ‎ति नहीं देने वाले ग्राहको से जुड़ी जानकारी कुछ समय बाद स्विस के ऑफिशल गजट में दर्ज होने के बाद साझा कर दी जाएगी।
बता दें कि कस्टमर की रजामंदी लेने की नीति 1713 के एक निर्णय से जुड़ी है। तब ग्रेट काउंसिल ऑफ जेनेवा ने बैंकों को क्लाइंट्स की जानकारी का खुलासा करने से मना ‎किया था। उस कोड ने स्विट्जरलैंड की बैंकिंग पर गोपनीयता का आवरण चढ़ा दिया। इसके साथ ही जिन भारतीयों ने अप्रैल 2011 से पहले अपने अकाउंट्स को बंद कर दिया होगा, वे ताजा कदम के दायरे में आने से बच सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, 'स्विट्जरलैंड और भारत के बीच सूचना साझेदारी का करार लागू होने की तारीख से पहले जो अकाउंट्स बंद हो गए होंगे, उनकी जानकारी कोई भी स्विस बैंक नहीं देगा।

Related Posts