नई दिल्ली । मोटोरोला ने हाल ही में मोटो एज प्लस ग्लोबल लॉन्च किया था। अब इसे कंपनी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। मोटोरोला एज प्लस को भारत में 19 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचेगी। यह मोटोरोला का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसमें क्वैलकम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को अमेरिका में 999 डॉलर (लगभग 76,000 रुपए) में लॉन्च किया गया था। भारत इसे वनप्लस 8 और एमआई 10 जैसे स्मार्टफोन्स से टक्कर मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले है और ये पूरी तरह से कवर्ड है। सेल्फी के लिए इसमें कटआउट दिया गया है जिसे पंचहोल कहा जा सकता है। डिस्प्ले का रेज्योलुशन फुल एचडी प्लस है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90हर्ट्ज है।
मोटो एजप्लस में क्वैलकम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 12जीबी रैम है। इसकी बैटरी 5,000एमएएच की है और इसके साथ 15वाट टर्बो चार्ज का सपोर्ट है। वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। मोटो एजप्लस में दिए गए कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हाल ही में शियोमी ने भी भारत में 108 मेगापिक्सल के साथ एमआई 10 लॉन्च किया है। मोटो एज प्लस में टेलीफोटो लेंस, अल्ट्रा वाइड लेंस भी है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3।5एमएण हेडफोन जैक दिया गया है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
19 मई को भारत में लांच होगा मोटोरोला का 108 मेगा पिक्सल स्मार्टफोन