YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सऊदी अरब पीएम मोदी को 'जायेद मेडल' से करेगा सम्मानित, राष्ट्रपति ने की घोषणा

 सऊदी अरब पीएम मोदी को 'जायेद मेडल' से करेगा सम्मानित, राष्ट्रपति ने की घोषणा

भारत के लिए गर्व का विषय है सऊदी अरब ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां के शीर्ष सम्मान 'जायेद मेडल' से सम्मनित करने की घोषणा की है। यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद ने खुद ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। यूएई के क्राउन प्रिंस ने कहा कि भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक संबंध हैं। उन्होंने कहा, इन संबंधों को और मजबूत करने में मेरे मित्र और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें जायेद मेडल से सम्मानित करने का फैसला लिया है।' यूएई ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य निसार अहमद तांत्रे को भारत को सौंप दिया। जैश का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर के लेथपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर दिसंबर 2017 में हमले का मुख्य साजिशकर्ता है। 30-31 दिसंबर, 2017 की रात हुए इस आतंकी हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। तब तीनों हमलावरों को मार गिराया गया था। बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत और यूएई के संबंधों में बेहद गर्माहट आई है। यूएई भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले कई आतंकियों को भारत को सौंप चुका है। पिछले कुछ दिन पहले ही यूएई ने अगस्टा वेस्टलैंड डील में रिश्वतखोरी के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को भी भारत को सौंपा था। इसके इस मामले में एक अन्य आरोपी को दीपक तलवार को भी भारत को सौंपा था। यूएई सीरियाई आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थकों, इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा और 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी फारूख टकला जैसे आतंकवादियों को भारत सरकार को सौंप चुका है। 

Related Posts