नेशन
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में मुख्य भूमिका का निर्वाह कर रहे बालीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि उनकी फिल्म को रिलीज होने देना चाहिए। ये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी पसंद आएगी। फिल्म को लेकर विवाद से जुड़े सवाल पर विवेक ने कहा- ''पीएम नरेंद्र मोदी से पहले रिलीज हुई दूसरी राजनीतिक फिल्मों को लोगों ने काफी सपोर्ट किया है। लेकिन अब मेरी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बातें हो रही हैं।""बहुचर्चित मूवी गांधी की भी लोगों ने आलोचना की थी। कहा था कि इसमें तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। मैंने फिल्म भक्तों के लिए नहीं देशभक्तों के लिए बनाई है। लोग तो कमी निकालेंगे ही।'' सीनियर जर्नलिस्ट राहुल कंवल के साथ बातचीत में कांग्रेस लीडर और एक्ट्रेस नगमा भी मौजूद थीं। पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभा रहे हैं।विवेक ओबेरॉय ने यह भी कहा, ''अगर राहुल गांधी ये फिल्म देखेंगे तो मैं कह सकता हूं कि उन्हें फिल्म जरूर पसंद आएगी। क्योंकि वे देशभक्त हैं।'' लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म रिलीज किए जाने पर विवेक ने कहा- ''कोई मुझे ये नहीं बता सकता कि मैं मूवी कब रिलीज करूंगा। ये तो तानाशाही है। हम लोकतंत्र में रहते हैं। यहां आपके बाप का नाम नहीं आपका काम चलेगा।''बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है। मूवी को सुरेश ओबेरॉय, आनंद पंडित, संदीप सिंह और आचार्य मनीष ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी के अहम पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। शुक्रवार पांच अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी शुरुआत से राजनीतिक विवाद में है। कई पार्टियों ने लोकसभा चुनाव खत्म होने तक मूवी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। हालांकि कोर्ट और चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
राहुल गांधी को पसंद आएगी फिल्म: विवेक ओबेरॉय - फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के विरोध पर कहा