YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

उर्वशी रौतेला ने बोनी कपूर संग वायरल हुए वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

उर्वशी रौतेला ने बोनी कपूर संग वायरल हुए वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में सामने आया एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और प्रोड्यूसर बोनी कपूर का एक वीडियो काफी सुर्खियों में छाया हुआ था। वीडियो के बाद खबरें आ रही थी कि बोनी कपूर ने उर्वशी के करीब आने की कोशिश कर रहें है। यह वीडियो जयंतीलाल गाडा की बेटी की शादी का है। दरअसल, वायरल वीडियो में उर्वशी और बोनी कपूर एक साथ कैमरे को पोज दे रहे हैं और इसी बीच बोनी उर्वशी के बट पर धीरे से हाथ मारते हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुका है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट करते हुए खरी-खोटी सुना रहे हैं। वही पूरे मामले की बीच उर्वशी रौतेला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक न्यूज़ चैनल में दिखाई गई रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा यह देश का टॉप न्यूज़ पेपर है और आप इसे न्यूज़ कहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी महिला को इज्जत नहीं दे सकते और सम्मान नहीं कर सकते तो फिर गर्ल पावर, महिलाओं की आजादी की बात मत करिए। उर्वशी के रिएक्शन पर सोशल मीडिया के कई यूजर्स जहां उनके साथ हैं, तो वही कुछ लोग उन पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। वर्क फ्रट की बात की जाए तो उर्वशी साल 2018 में आए फिल्म हेट स्टोरी 4 में दिखाई दी थी, जिसके बाद अब वह पागलपंती में नजर आएंगी। इस फिल्म में उर्वशी के अलावा अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज, सौरभ शुक्ला और पुलकित सम्राट भी दिखाई देंगे। यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

Related Posts