नई दिल्ली ।नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया नगर में दिसंबर 2019 को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्र आसिफ इकबाल तंहा को गिरफ्तार किया है. आसिफ स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन का सदस्य भी है। दंगों के आरोप में गिरफ्तार आसिफ इकबाल उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरन हैदर और सफूरा का बेहद करीबी है. आसिफ जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी का सदस्य भी है। प्रदर्शन और दंगों में इसकी अहम भूमिका थी।बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सफूरा और मीरन हैदर को के तहत गिरफ्तार कर चुकी है। शरजील इमाम पर भी देशद्रोह की धारा के तहत मामला दर्ज है और उसे भी गिरफ्तार किया जा चुका है, फिलहाल शरजील इमाम पुलिस के पास है इसके अलावा उमर खालिद जिस पर देश विरोधी नारे लगाने और आतंकी अफजल गुरू के लिए कार्यक्रम करने का आरोप है उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस देशद्रोह की धारा में मामला दर्ज करके चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है, वह उमर खालिद भी दिल्ली दंगों में भी आरोपी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक उमर खालिद से इस मामले में पूछताछ नहीं की है लेकिन जल्द ही के तहत दर्ज मामले में पूछताछ और कार्रवाई भी हो सकती है।
रीजनल नार्थ
दंगों के आरोपी जामिया के छात्र आसिफ इकबाल को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार