बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान एक बार फिर दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। खास बात यह है कि फिल्म के गाने की शूटिंग मध्य प्रदेश में पिछले चार दिनों से चल रही है। नर्मदा घाट पर दबंग सलमान को फिल्म की शूटिंग करते देखने के लिए फैंस की खासी भीड़ भी जमा हो जाती है। इस भीड़ में मौजूद लोग उनके साथ फोटो खींचना और खिंचवाना चाहते हैं। उन्हें रोका जाता है और बताया जाता है कि खुद सलमान अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और वो सब आप लोगों के लिए ही किया जा रहा है। ऐसे में सलमान के फैंस को अपने चहेते स्टार से मिलने का बड़ा मौका मिला। दरअसल फैंस से मिलने वाला एक वीडिया वायरल हुआ है, जिसे खुद सलमान ने सेट से शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शूटिंग के दौरान फैंस से सलमान खुशी-खुशी मुलाकात कर रहे हैं। सलमान को अपने बीच पाकर फैंस की भीड़ भी खासी उत्साहित नजर आती है। सलमान को अपने से मुखातिब होते देख फैंस की खुशी का तो मानों ठिकाना ही नहीं रहता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस अपनी खुशी का इजहार जोरदार हूटिंग के जरिए कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के फैंस के लिए तो सलमान का नर्मदा घाट पर फिल्म की शूटिंग करना किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। ऑनसेट लॉकेशन पर सलमान को देखने वालों की भीड़ जमा हो जाती है और जब तक सलमान सेट पर होते हैं लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। सेट से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें सलमान ब्लू शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सलमान लिखते हैं कि 'नमस्ते, सलामोअलयकुम, हैलो और मेरे सभी फैंस और मध्य प्रदेश की पुलिस को बड़ा धन्यवाद।' यहां आपको बतला दें कि इससे पहले दबंग-3 का एक गाना नेट पर लीक हुआ, जिसमें सलमान डांस करते दिखे हैं। गौरतलब है कि दबंग 3 में सलमान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी नजर आने वाली है और इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं, इसलिए कुछ तो नया होने वाला है।
एंटरटेनमेंट
सलमान को अपने बीच में पाकर फैंस हुए खुश